
अयोध्या, 27 जनवरी।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या ने नया इतिहास रच दिया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के लिए लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इस आंकड़े ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। संभावना है कि बसंत पंचमी और अमावस्या के पावन अवसर तक अयोध्या श्रद्धालुओं से भरी रहेगी।
भीड़ प्रबंधन में प्रशासन सतर्क
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने पहले ही इस भारी भीड़ का अनुमान लगाते हुए तैयारियां कर ली थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके तहत मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह नियमित रूप से भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
सड़कों और गलियों में श्रद्धालुओं का सैलाब
राममंदिर जाने वाले सभी प्रमुख मार्ग, जैसे रामपथ, जन्मभूमि पथ और भक्तिपथ, श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए हैं। सरकार ने अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण कराया था, लेकिन भारी भीड़ ने उन प्रयासों को भी चुनौती दे दी। गलियों में जाम की स्थिति बनी हुई है।
निकासी के लिए नई व्यवस्थाएं
रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए निकासी के लिए नए मार्ग खोले गए हैं। रामलला के दर्शन के लिए अंगद टीला और गेट नंबर तीन से भी निकासी शुरू कर दी गई है। हनुमानगढ़ी में डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार को व्यवस्थित करने के लिए नई लेन तैयार की गई है।
श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था आश्रय स्थलों में की गई है। बड़े वाहनों को डायवर्जन के तहत शहर के बाहर ही रोका जा रहा है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा के अनुसार, स्वागत और सुविधाओं के लिए चौक-चौराहों पर विशेष सजावट भी कराई गई है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं, जबकि सादी वर्दी में पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
अयोध्या में श्रद्धालुओं का यह उत्साह न केवल भगवान रामलला के प्रति आस्था का प्रतीक है, बल्कि योगी सरकार की कुशल व्यवस्था का भी प्रमाण है। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।