
राखी के धागों ने पिघला दी जेल की दीवारें, कैदियों की आंखों में लौट आई घर की याद”
“रक्षाबंधन पर जेल में गूंजी रिश्तों की मिठास, बहनों ने बांधी उम्मीद की डोर”
वाराणसी, 09 अगस्त। जिला जेल वाराणसी में रक्षा बंधन पर्व पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। कुछ भाई भी जेल में राखी बंधवाने पहुंचे। अपने प्रियजनों को देखकर कई कैदियों की आंखें खुशी से नम हो गईं।वही जेल प्रशासन ने इस विशेष अवसर पर मुलाक़ात की प्रक्रिया में थोड़ी छूट दी। विदा होते समय बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र और जल्द रिहाई के लिए ईश्वर से दुआ की, वहीं भाइयों ने जेल से बाहर आने के बाद सही रास्ते पर चलने की कसम खाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान जेल प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी थी।