राजातालाब दी तहसीलबार एसोसिएशन चुनाव आज

2591 मतदाता करेंगे 15 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला

वाराणसी -(काशीवार्ता )– राजातालाब दी तहसीलबार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को सुबह 9:30 से शाम 4,30 बजे तक मतदान पड़ेगा।
बता दे की 15 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक 2591 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग।
जिसमें चुनाव की तैयारी के लिए 9 टेबल बनाया गया है वही टेबल नंबर एक पर वायर के आजीवन सदस्य के लिए होगा। वहीं चुनाव समिति के सदस्य धीरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश शर्मा ने बताया कि चुनाव कराने के लिए सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें सभी अधिवक्ताओं को मतदान के लिए सीओपी कार्ड या एआईबी प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। साथ ही चुनाव व्यवस्था को लेकर 25 अधिवक्ताओं का भी नाम नामित किया गया है जिनके सहयोग चुनाव संपन्न किया जाएगा।
साथ ही चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं एक कंपनी पीएसी की भी मौजूदगी रहेगी।वही उसके अगले दिन शनिवार की 8:00 बजे से तहसील सभागार में मतगणना प्रारंभ होगी।

TOP

You cannot copy content of this page