
आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित हादसे को रोकने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में जनपद में अवैध पटाखा निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री आकाश पटेल एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री वैभव बांगर द्वारा थाना बड़ागांव पुलिस टीम के साथ थाना बड़ागांव क्षेत्रांतर्गत “बनारस फायर वर्क्स”, सर सैयद अहमद रोड (पूरबपुर), काजी सराय पर छापेमारी की गई।
जांच के दौरान गोदाम परिसर में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जहाँ लाइसेंस में निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था। मौके से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए जा रहे हैं। प्रकरण में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।