राहुल गांधी आज रायबरेली दौरे पर: दलित परिवार से मुलाकात करेंगे

काशीवार्ता न्यूज़।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज, 20 अगस्त को रायबरेली का दौरा करेंगे। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य रायबरेली के पिछवरिया गांव में पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात करना है।

12 अगस्त 2024 को रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया भुवालपुर सिसनी गांव में दलित युवक अर्जुन पासी ने सामान्य बिरादरी के एक युवक को थप्पड़ मारा था। आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से मामला बढ़ता जा रहा है और राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलकर न्याय की मांग कर रहे हैं।

TOP

You cannot copy content of this page