‘राहुल गांधी भारत नहीं ब्रिटेन के नागरिक हैं, रद्द की जाए उनकी सदस्यता…’ लखनऊ कोर्ट में दायर हुई याचिका

न्यूज़ डेस्क। लोकसभा चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद बने राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में आ गए है। राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी भारत के नहीं ब्रिटेन के नागरिक है। याचिका में उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। अब इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

बता दें कि यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कर्नाटक के रहने वाले विगनेश शिशिर ने दाखिल की है। उन्होंने वकील अशोक पांडेय के माध्यम से एक याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि राहुल भारत के बजाय ब्रिटेन के नागरिक हैं। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द किया जाए। याचिका में सूरत की एक अदालत से उन्हें दो साल की हुई सजा का भी जिक्र कर कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत वे सांसद चुने जाने के अयोग्य हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर एक बड़ी जीत हासिल की है। जिसके बाद उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ दी है और रायबरेली से ही सांसद बने रहने का ऐलान किया। राहुल गांधी अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस राजनीति को धार देने की तैयारी में हैं। इसी बीच उनके खिलाफ यह याचिका दायर हो गई। अब इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

TOP

You cannot copy content of this page