गाजियाबाद: थाने के सामने ही युवक की गोली मारकर हत्या, मुरादनगर पुलिस पर उठे सवाल

गाजियाबाद के मुरादनगर में कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने थाने के गेट पर ही एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक की पहचान रवि शर्मा (35) के रूप में हुई है।

घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार, रवि शर्मा का गांव में कार हटाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने रवि को पहले पीटा, जिसके बाद वह अपनी फरियाद लेकर मुरादनगर थाने पहुंचा। लेकिन रवि की शिकायत पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही की कीमत रवि को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

रात लगभग 12 बजे, जब रवि थाने से बाहर निकला, तभी घात लगाए बदमाशों ने थाने के गेट पर ही उस पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया और रवि की मौके पर ही मौत हो गई। खास बात यह है कि यह पूरी वारदात थाने के ठीक सामने हुई, जहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी थी।

इस हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस पर मिलीभगत और लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि गाजियाबाद पुलिस इस चुनौती का किस तरह से जवाब देती है।

TOP

You cannot copy content of this page