
वाराणसी । एक तरफ देश के प्रधानमंत्री जहां सोलर को बढावा दे रहे वहीं पर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।मंडुवाडीह की निवासी तारा देवी ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनके घर पर तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगा होने के बावजूद उनसे एडवांस राशि ली जा रही है। उपभोक्ता के अनुसार, बिना उनकी सहमति के उनका बिजली मीटर प्रीपेड में बदल दिया गया और 2000 रुपये जमा करने को कहा गया।
तारा देवी का कहना है कि उनका सोलर पैनल पर्याप्त बिजली उत्पादन कर रहा है, ऐसे में उनसे एडवांस वसूली का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मीटर परिवर्तन की प्रक्रिया में उनसे कोई लिखित या मौखिक अनुमति नहीं ली गई। इस पूरे मामले को लेकर उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट जवाब मांगा है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोलर उपभोक्ताओं के साथ इस तरह की वसूली नीति भ्रम और असंतोष पैदा कर रही है। अब देखना होगा कि विभाग इस शिकायत पर क्या रुख अपनाता है।
