वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 20/09/2024 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों हेतु वितरित किए जाने वाले महाप्रसादाम (लड्डू) की गुणवत्ता जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, प्रसाद निर्माण स्थल का संपूर्ण मुआयना किया गया और प्रसाद में उपयोग होने वाली समस्त सामग्रियों की गहन जांच की गई।
प्रसाद तैयार करने वाले कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया कि प्रसाद निर्माण प्रक्रिया के दौरान सामग्री की शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। डिप्टी कलेक्टर ने प्रसाद निर्माण में स्वच्छता और उच्च मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का सम्मान करते हुए प्रसाद की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, और यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में भी उच्चतम मानकों का पालन किया जाता रहेगा।
मंदिर प्रशासन ने सतत निरीक्षण व्यवस्था को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई ताकि श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता और स्वच्छता युक्त प्रसाद प्राप्त हो सके।