पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य स्तरीय और आईपीएल में खेलने का मौका : जी.डी. शर्मा

वाराणसी जिला क्रिकेट संघ और यूपीसीए की संयुक्त पहल से मिलेगी नई उड़ान

वाराणसी (काशीवार्ता)। जनपद सहित पूरे पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और आईपीएल जैसी बड़ी लीगों में खेलने का अवसर मिलेगा। यह बात उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जी.डी. शर्मा ने रविवार को मच्छोदरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उनके साथ वाराणसी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरविंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वाराणसी सहित पूर्वांचल में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही मंच और प्रशिक्षण नहीं मिल पाता। अब जिला क्रिकेट संघ वाराणसी और यूपीसीए मिलकर खिलाड़ियों के लिए जिला लीग, जिला प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे। सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयन कर विशेष कैंप में भेजा जाएगा, जहां उनका प्रशिक्षण होगा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आईपीएल स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जौनपुर, आजमगढ़, भदोही, बस्ती, मऊ और गोरखपुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के सचिवों की उपस्थिति रही। स्वामीनारायण मंदिर के प्रेम स्वरूप दास स्वामी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page