
वाराणसी व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आज रविवार को सुबह 8 बजे बजे अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में एक विशाल जन आक्रोश रैली बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाला गया जो साजन तिराहे से निकल कर सिगरा तिराहा पेट्रोल पंप तक जा कर समाप्त हुआ साथ साथ बांग्लादेश के विरोध में नारे तखती पर लिख कर लिए हुऐ थे जिसपर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोको, बांग्लादेश को पाकिस्तान ना बनने दें,मजहब के आड़ में हिन्दुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नही, बांग्लादेश में हिन्दुओं को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करें इस अवसर पर अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा इस पूरे घटनाक्रम को दीपू चंद दास के संग पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और उसे जेहादियों को सौंपने से समझा जा सकता है। किस हद तक हिंदू पर अत्याचार हो रहा है पुलिस नें मामला तक दर्ज नहीं किया । ।यहां तक की न्यायालय पर अनुचित दबाब तक बनाया जा रहा है। इसके उलट हिंदू युवतियों से दुर्व्यवहार और बलात्कार करने तथा हिंदू परिवार एवं मंदिरों पर हमला करने वालो पर कोई रोक-टोक नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन इस संगठित एवं सुनियोजित अपराध से अवगत् नहीं है। इन्हीं प्रवृतियों के नाते यहां इन दिनों अवयस्क हिंदू लड़कों पर ईशनिंदा के अनुचित आरोप जड़े जा रहे हैं, जिसकी परिणति हर बार जिहादी भीड़ द्वारा पुलिस बल के सामने इनकी नृशंस हत्या के रूप में घटनाएं सामने आ रही है।प्रदेश नेता रमेश निरंकारी नें कहा हिन्दू बांग्लादेश में भाईचारा के साथ रहते थे अब भाई हट गया है हिन्दू केवल चारा बन गये हैं युवा नेता संजय गुप्ता ने कहा की हिंदुओं के साथ बर्बरता हो रही है बांग्लादेश के हिंदू टारगेट पर हैं लोकतंत्र की हत्या हो रही है हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम बांग्लादेश को उठाना पड़ेगा और सुरक्षा की गारंटी देनी होगी मीडिया अध्यक्ष दीप्तिमान जी ने कहा 40000 हिंदुओं की हत्या तथा 2 लाख से अधिक हिन्दू महिलाओं के साथ बलात्कार फिर अब दीपू चंद दास को जिंदा जलाया जाना यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस घटना की जितनी भर्तसना की जाए उतना कम है हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी का रुख ये नहीं चलेगा की एक तरफ हिन्दुओं के अत्याचार का विरोध तथा दूसरे तरफ बिजली सप्लाई, खाद्य सामग्री सप्लाई, और गैस सप्लाई हो रहा है इनको मेन लाइन बंद करनी पड़ेगी पाकिस्तान को भीखमाँगाने में तीन साल लग गया बांग्लादेश तीन महीने में ही भीखमाँगा हो जायेगा इस अवसर पर काफी सांख्य में व्यापारी गण उपस्थित थे जिसमे प्रमुख रूप से रमेश निरंकारी, सुशील लखमानी कविन्द्र जायसवाल,संजय गुप्ता,मनीष गुप्ता,दीप्तिमान देव गुप्ता , शरद गुप्ता, मन्नू यादव, जगदीश कुमार,अनूप गुप्ता,एस एस बहल,अम्बे सिंह,एडवोकेट अनूप गुप्ता,जीतेन्द्र गुप्ता,विकास गुप्ता, जित्तन चौधरी,अमित गुप्ता, जय गोगिआ, मुकुंद कसेरा,नीरज गुप्ता, पवन गुप्ता अमित गुप्ता,सुनील चौरसिया, सुजीत चौरसिया राजन केसरी , सचिन मौर्या शिव चौरसिया, सुजीत कुमार कसेरा,अमित छाबरा, आशीष गुप्ता, सतेंद्र सिंह,अथर अज़्ज़ज़ टिंकू चौरासीया, सुजीत चौरसिया सुनील निगम शिवम् मौर्या,हाजी शाहिद कुरैशी,राम बाबू चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित थे
