अलीनगर(चंदौली)काशीवार्ता। अलीनगर थाना क्षेत्रअंतर्गत पचफेड़वा के समीप एनएच 19 स्थित रिंग रोड के समीप विगत चार दिनों से ट्राईसाईकिल व पेंशन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर दिव्यांग अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज उग्र हो गया। किसी भी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर आखिरकार दिव्यांगों के सब्र का बांध टूट गया। गुरुवार मध्यान्ह अचानक आक्रोशित लगभग 3 दर्जन दिव्यांगों ने एनएच 19 को जाम कर दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये हैं। लगातार चार दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने काफी इंतजार किया कि कोई अधिकारी आकर उनकी जायज मांगों को सुने और उन्हें न्याय दिलावे लेकिन जब 48 घण्टे तक कोई भी अधिकारी नहीं आया तो दिव्यांगों ने पहले चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को सुनने के लिये कोई अधिकारी नहीं आएगा तो चक्का जाम किया जायेगा। बावजूद इसके किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ऐसे में दिव्यांगों ने सड़क जाम कर दिया है और समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम कर बैठ गये हैं। आंदोलन करने वालो का कहना है कि जबतक कोई उच्चाधिकारी नहीं आयेगा सड़क जाम नहीं हटाया जायेगा। सड़क जाम करने वालों में राजू, राजाराम, श्यामलाल, राकेश, अजय गोंड, गोपाल सिंह सहित लगभग 3 दर्जन से अधिक दिव्यांग मौके पर अड़े हुए हैं। मौके पर अलीनगर पुलिस आंदोलन कर रहे दिव्यांगों को समझाने का प्रयास कर रही है परन्तु दिव्यांग मानने को तैयार नहीं हैं। खबर भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था।