तदर्थ शिक्षकों के वेतन व विनियमितीकरण के लिए धरना जारी, कल होगा रोड मार्च

वाराणसी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान व विनियमितीकरण की मांग को लेकर जेडी कार्यालय पर धरना एवं तालाबंदी चौथे दिन भी जारी रही। धरने में वक्ताओं ने जेडी महोदय के तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए उन्हें शिक्षक विरोधी करार दिया।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अधिकारियों ने शासन को गुमराह किया। जब 4 नवंबर 2024 को शासन ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया कि दिसंबर 2000 से पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान किया जाए, तब भी कुछ अधिकारी गलत व्याख्या कर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ संगठन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तदर्थ शिक्षकों को उनका हक नहीं मिल जाता।

धरने में मंडलीय संघर्ष समिति ने बुधवार 20 नवंबर को मण्डलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालने का निर्णय लिया। यह मार्च अपराह्न 3:00 बजे धरना स्थल से शुरू होगा।

धरने में सुधाकर सिंह, दिनेश सिंह, विनोद प्रजापति, प्रमोद सिंह, हरिकेश यादव, त्रिभुवन सिंह, अर्चना, ज्योति प्रकाश मिश्र, प्रेमनारायण सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने की और संचालन सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया।

सुधाकर सिंह ने कल के रोड मार्च कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों से शामिल होने की अपील की।

TOP

You cannot copy content of this page