मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के अगुआ,मुख्य याचिकाकर्ता,योद्धा अंदोलनकारी कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा के निधन से किसानों में शोक की लहर

फ़ाइल फ़ोटो

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल ने दी श्रद्धांजलि

रोहनिया।मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के अगुआ मुख्य याचिकाकर्ता योद्धा अंदोलनकारी कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को सुबह 5 बजे निधन हो गया। ट्रान्सपोर्ट नगर अंदोलन के रीढ़ छेदी पटेल के निधन से किसानो में शोक की लहर दौर गयी। गांव वासियो सहित हजारों लोगो ने किसान अन्दोलन के अपने निडर नेतृत्वकर्ता को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दिया।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड़ यादव”, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, रोहनिया के पूर्व विधायक महेन्द्र पटेल सहित सैकड़ो लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर किसान संघर्ष समिति के संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि संघर्ष के पर्याय, निडर योद्धा अंदोलनकारी के असमय निधन होने से किसान अंदोलन की अपूरणीय छति हुई है। ज्ञातव्य हो कि 16 मई 2023 ट्रान्सपोर्ट नगर जमीन कब्जा हेतु हुए लाठीचार्ज में कृष्ण प्रसाद पटेल किसान अंदोलन का नेतृत्व करते हुये पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल होकर खून से लथपथ होने बावजूद राजातालाब तहसील पर धरना शुरू कर दिये थे।दर्जनो बार किसान अंदोलन में जेल गये और ट्रान्सपोर्ट नगर मुकदमें का सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता थे साथ ही लाठीचार्ज में दोषी प्रशासन के अधिकारियो के खिलाफ सीजेएम न्यायालय वाराणसी में चल रहे मुकदमे के भी मुख्य याचिकाकर्ता थे। कृष्ण प्रसाद पटेल अपने पीछे तीन बेटो और दो बेटियो का हरा भरा परिवार छोड़ गये हैं। बड़े पुत्र विजय नारायण वर्मा ने हरिश्चंद्र घाट पर मुखाग्नि दिया।

TOP

You cannot copy content of this page