ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग-
रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम डोमरी के कई लोगों की जमीन पर नगर निगम द्वारा अधिकरण करने के लिए द्वारा चिन्हित किए जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि विगत 50 वर्षों से हम लोग गंगा के पास खेती करते चले आ रहे हैं। इस जमीन के खसरा,खतौनी पर उनका नाम दर्ज है इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। गंगा किनारे वाराणसी, सहित अन्य कई जनपदों के लोगों का यहां पर जमीन है।इस बीच नगर निगम की ओर से लेखपाल,कानूनगो ने बिना किसानों को सूचित किए ही भूमि पर आकर उसे चिन्हित करने की कार्रवाई करने लगे। इस संबंध में भू स्वामी लाल बहादुर ने बताया कि रजवाड़ों के जमाने से हम लोग इस जमीन पर आबाद हैं।इस बीच वर्ष 2007 में प्रदेश सरकार ने इस भूमि को वन विभाग को सौंप दिया था। इसके बाद अब वन विभाग ने इसे नगर निगम को दे दिया है जिसे वह उद्योग पतियों को बेचने के लिए यह कार्रवाई करने की कोशिश हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी भूमि ली गई तो उसका उन्हें मुआवजा भी देना पड़ेगा।