किसानो के वैधानिक हक अधिकार की रक्षा ही स्वामी सहजानन्द सरस्वती के प्रति सच्ची श्रद्धान्जली – विनय राय

किसान अन्दोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर किसान संकल्प सभा का आयोजन

रोहनिया। स्वामी सहजानन्द किसान महासभा के तत्वाधान मे बैरवन मोहनसराय में संगठित किसान आन्दोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की 136वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान संकल्प सभा का आयोजन हुआ।अध्यक्षता करते हुये स्वामी सहजानंद किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुये स्वामी जी के आदर्शो , मूल्यो एवं विचारो के आधार पर स्वामी जी के मूल मंत्र वन्देअन्नदातारम् को आत्मसात करते हुये किसान हित मे सृजनात्मक एवं संघर्षनात्मक कार्य का संकल्प लिया गया। किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि किसानो के वैधानिक हक अधिकार की रक्षा ही स्वामी सहजानन्द सरस्वती के प्रति सच्ची श्रद्धान्जली है।संकल्प सभा में सर्वसम्मत से भारत सरकार से माँग किया गया कि कृषि प्रधान देश में किसान आयोग का गठन एवं कृषि को उद्योग का दर्जा देते हुये स्वतंत्र कृषि बजट का प्रावधान किया जाय, क्योंकि आज भी देश की लगभग 70% जनता कृषि पर आधारित है लेकिन कृषि को आवश्यकता के अनुसार महत्व नही देने से किसान की हालत दयनीय है जो देश के विकास पर प्रश्नवाचक चिन्ह है। प्रकृति संरक्षक स्वामी जी की याद में 501 औषधी आधारित एवं फलदार पौधो का वितरण हुआ।
स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी अथक कर्मठी, वेदान्त और मीमांसा के महान विद्वान , बेबाक पत्रकार एवं लेखक के साथ साथ संगठित किसान आंदोलन के जनक एवं संचालक थे। स्वामीजी का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के देवा गांव में 22 फरवरी 1889 को हुआ था।संचालन उदय प्रताप पटेल किया।श्रद्धान्जली समारोह में प्रमुख रूप से डा विजय नरायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, विजय गुप्ता, धीरू यादव, अवधेश प्रताप, गौरव पटेल ,चंदन पटेल, दिनेश पटेल , रमेश, मदन पटेल , उमाशंकर पटेल, रमाशंकर पटेल , प्रमोद पटेल ,राम नारायण पटेल, सुरेश पटेल, विकास पटेल,अमलेश पटेल सहित सैकड़ो लोगो ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया पर्यावरण संतुलन का संकल्प लिया।

TOP

You cannot copy content of this page