वाराणसी(काशीवार्ता)।मुख्यमंत्री ने वाराणसी से देश और काशी के लिए विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। 34 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 10 वर्षों में वाराणसी ने अभूतपूर्व विकास देखा है। यहां 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 34 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। दीपावली के ठीक पहले, काशीवासियों को 3200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला है।
मुख्यमंत्री योगी ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में वाराणसी में आयोजित एक लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि नए भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी से हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी ने अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संजोते हुए अभूतपूर्व विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार होती दिखी
सीएम योगी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में देश ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार होते देखा है। हर क्षेत्र में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। चाहे सड़क निर्माण हो, एयर कनेक्टिविटी हो, वाटरवे हो या रेलवे-पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं, हर जगह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में मेट्रो और रैपिड रेल जैसी सुविधाएं एक नए युग की शुरुआत कर रही हैं। दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशीवासियों और देशवासियों को 6700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार दिया गया है।
हरियाणा की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने हरियाणा की ऐतिहासिक विजय पर प्रदेशवासियों और काशीवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के करकमलों से वाराणसी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही आगरा में नए एयरपोर्ट और सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसके लिए उन्होंने सहारनपुर और आगरा के नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई गणमान्य नेता और मंत्री उपस्थित रहे।
विकास के नए आयाम
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि वाराणसी में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। इसके साथ ही देशभर में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य योजनाओं का प्रभाव भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी एक नई पहचान बना रही है, जो दुनिया भर में प्रशंसा का विषय बन गई है।
प्रधानमंत्री का स्वागत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंगवस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।