प्रगतिशील किसान ने उन्नतशील गेहूं की बुआई हेतु किसानों को किया जागरूक व निःशुल्क बीज वितरण

राजातालाब (वाराणसी)।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टडिया निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने गेहूं की बुवाई समय आ रहा है जिसके लिए गांव गांव जाकर किसानों को कुदरत अन्नपूर्णा और गेहूँ कुदरत 9 उन्नतशील गेहूं के बीज का पैकेट नि:शुल्क वितरण किया तथा परीक्षण के लिए उन्नत सील प्रजाति के अधिक पैदावार होने वाले कुदरत अन्नपूर्णा और गेहूँ कुदरत 9 उन्नतशील गेहूं की बुवाई करने तथा बीज से बीज तैयार करने हेतु जागरूक किया।प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने बताया कि गेहूँ की विकसित नई प्रजाति सलेक्शन कुदरत अन्नपूर्णा अधिक पैदावार देगी।इसका पौधा छोटा होने की वजह से तेज आंधी तूफ़ान में भी पौधा नहीं गिरेगा।बाल की लम्बाई 10 से 12 इंच दाना मोटा लम्बा चमकदार एक बीज से 50 शाखाए निकलते हैं 9इंच – 9इंच पर एक बीज लगाना हैं इसकी पत्तियाँ लम्बी और चौड़ी होती है गहरे हरे रंग का होता हैं। प्रकाश संश्लेषण द्वारा पौधा अपनी खुराक भरपूर मात्रा में लेती रहती हैं यह देशी बीज हैं।प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी अपने सूझ बूझ से नए नए किस्मों का सलेक्शन करके उन्नत प्रजाति का बीज विकसित करते रहते है इनके कार्य को देखते हुए नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन और पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण कृषि एवं सहकारिता विभाग (कृषि मंत्रालय ,भारत सरकार)
नई दिल्ली ने गेहूं कुदरत 9 को श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी के नाम रजिस्टर्ड किया है।जिसे भारत देश के महाराष्ट्र,कर्नाटक ,मध्य प्रदेश,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा के किसान लगा रहे है और अधिक उत्पादन पा रहे है।श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी ने कुदरत 9 गेहूं के फसल में एक नई प्रजाति का सलेक्शन किया है जिसका नाम कुदरत अन्नपूर्णा है 4 से 5 राज्यों में किसानों के यह तीन वर्षों से परीक्षण चल रहा है और इस प्रजाति को पीपीवीएफआरए ने रजिस्ट्रेशन के लिए भेज चुके है।

TOP

You cannot copy content of this page