
वाराणसी(काशीवार्ता)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में निदेशक महोदय ने संस्थान के परिनियम 23(1) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर सुंदरम सिंह को रसायन विज्ञान विभाग और डॉ अमृतांशु पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर को इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

दोनों ही विभागाध्यक्ष दिनांक 09.08.2024 से अगले तीन वर्ष अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो विभागध्यक्ष पद पर नियुक्त रहेंगे। निदेशक ने दोनों विभागों के पूर्व विभागाध्यक्षों के योगदान की सराहना की है।