वाराणसी। काशी के वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव को इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा चिकित्सा विज्ञान संस्थान में उत्कृष्ट योगदान एवं रिसर्च के लिए नेशनल एकेडमी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करेगा। यह पुरस्कार इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में 26 दिसंबर को दिया जायेगा। विदित हो कि डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अब तक 31 पुस्तकें लिखीं हैं। हीमोफीलिया नामक बीमारी पर शोध के साथ ही 6 मेडिकल जर्नल के संपादक का कार्य भी देख रहे है। डॉ.मनोज चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रो.वी.पी.सिंह की देख रेख में ब्लड कैंसर पर अपना शोध पूर्ण किये हैं। यूसीसी अमेरिका द्वारा पुस्तक पीस फार आल के लिए 2003 में इण्टरनैशनल पीस प्राईज अवार्ड से भी डॉ.मनोज को सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शरद अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ.आर.वी.अशोकन, राजकोट गुजरात के कुलपति प्रो.कमलेश जोशीपुरा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो.सत्येन्द्र कुमार सिह, डॉ.पंकज सिह, विवेक सूद, प्रो.आर.एन.चौरसिया, डॉ.हेमंत गुप्ता, डॉ.मोनिका गुप्ता, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ.एम.एम.पालीवाल, सचिव विश्व बंधु जिदंल, एपीआई वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन डॉ.अश्वनी टंडन, सचिव डॉ.अखिलेश सिह सहित अनेकों लोगों ने बधाई एवं दी।