वाराणसी(काशीवार्ता)।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक एवं वर्तमान में गोपालनारायण सिंह विश्वविद्यालय, सासाराम के प्रतिकुलपति प्रो० (डॉ०) जगदीश सिंह को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में विश्व के प्रतिष्ठित टाप 2% वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है ।
विश्व का प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट शोध कार्य हेतु टाप 2% वैज्ञानिको की रैकिंग की सूची प्रकाशित करता है । इस वर्ष स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी ने 17 सितम्बर 2024 को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 8 मिलियन शोधकर्ताओं का मुल्याँकन, मानकीकृत उद्धरण मैट्रिक्स, उद्धरण प्रभाव, एच इंडैक्स, तथा अन्य महत्वपूर्ण इंडेक्स के अधार पर विश्वभर के सबसे प्रभावशाली 2% शोधकर्ताओं की सूची प्रकाशित की। इस सूची वैश्विक स्तर पर 2,23,252 वैज्ञानिको में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा शोध संस्थानो में कार्यरत 5352 शिक्षको/वैज्ञानिकों को साम्मिलित किया गया है । यह रैकिंग शोध के क्षेत्र में विश्व भर में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है ।
हर्ष का विषय है कि गोपालनारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो० (डॉ०) जगदीश सिंह का नाम भी उक्त सूची में साम्मिलित किया गया है । डॉ० सिंह को यह सम्मान कृषि के क्षेत्र मे विशेष रूप से सब्जीयों में उपलब्ध पोषक तथा औषधीय तत्वों के मानकीकरण, वर्गीकरण तथा उन तत्वो का मानव स्वास्थ्य और जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह, उक्त, रक्तचाप तथा हृदय रोगों के नियन्त्रण मे उनके योगदान से संबंधित है।