काशीवार्ता न्यूज़।भदोही में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 9.30 बजे की है, जब योगेंद्र बहादुर सिंह अपनी कार से कॉलेज जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर बसवानपुर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को इशारा करके रुकवाया। कार रुकते ही दोनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें प्रिंसिपल को पांच गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह, भदोही स्थित इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल थे। यह कॉलेज भाजपा नेता आशीष बघेल का है, जो काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री भी हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अपाचे बाइक पर सवार थे और उन्होंने पहले इशारा करके प्रिंसिपल की कार को रुकवाया। जैसे ही कार रुकी, बदमाशों ने 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां प्रिंसिपल को लगीं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
प्रिंसिपल के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पिता सुबह तैयार होकर कार से निकले थे। अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी और गोली मारकर फरार हो गए। इस घटना से परिवार और स्थानीय लोग शोक में हैं। भाजपा नेता आशीष बघेल ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में रंजिश या किसी विवाद का मामला सामने आ रहा है।