
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दीं और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की अदम्य साहस, पराक्रम और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कारगिल युद्ध के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर जवानों को देश कभी नहीं भूल सकता।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी अपने संदेश में लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर उन वीरों को नमन, जिन्होंने अद्वितीय साहस और शौर्य का परिचय देते हुए भारत की रक्षा की। उनका बलिदान हमारी प्रेरणा है।”
प्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे देश के इतिहास को जानें, सैनिकों के त्याग से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिवस हमें एकजुट होकर देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध होने की प्रेरणा देता है।
गौरतलब है कि 26 जुलाई को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, जब 1999 में भारतीय सेना ने दुश्मन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।