प्रधानमंत्री बोले 10 वर्षों में सुधरा है देश का स्वास्थ्य

वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी में 90 करोड़ रुपए की लागत से बने आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांची कामकोटि पीठ के जगद्गुरु श्री शंकरा विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि काशी में इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से पूर्वांचल के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “तमसो मा ज्योतिर्गमय” की भावना से प्रेरित यह अस्पताल वाराणसी और आस-पास के जिलों के लोगों के जीवन से अंधकार को दूर करेगा। अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सालाना 30,000 निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लेकर आया है। मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप और प्रैक्टिस के अवसर मिलेंगे, जिससे चिकित्सा शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा।

मोदी ने देश में पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार पर जोर देते हुए कहा कि आज एम्स, मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कवरेज बढ़ाकर बच्चों को बीमारियों से बचाने में सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहले टीकाकरण का कवरेज 60% था, जो अब तेजी से बढ़ा है। मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं से यह संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि काशी अब स्वास्थ्य सेवाओं के एक नए युग में प्रवेश कर रही है।

शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे नेता ईश्वर की कृपा से मिलते हैं और मोदी जी इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की नीतियां और कार्य आम जनता के कल्याण के लिए हैं और उनका नेतृत्व देश को एक नई दिशा दे रहा है।

आर झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल 110 करोड़ रुपये के निवेश से बना है और इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।

TOP

You cannot copy content of this page