प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आएंगे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम लगभग 5 बजे भभुआ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन जाएंगे। स्टेशन पर वे वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन पूर्वांचल और बुंदेलखंड के बीच संपर्क को मजबूत करेगी और यात्रियों को तेज एवं आधुनिक रेल सेवा का नया विकल्प देगी।

ट्रेन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बरेका (बीएलडब्ल्यू) गेस्ट हाउस जाएंगे। यहां वे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों और केंद्र सरकार की योजनाओं के जनसंपर्क अभियान पर चर्चा की जाएगी।

बरेका गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे सुबह दरभंगा के लिए रवाना होंगे, जहां उनका एक और जनसभा व विकास परियोजनाओं से जुड़ा कार्यक्रम निर्धारित है।

प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी में विकास कार्यों की गति को और तेज करने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को भी बढ़ाएगा। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई है, ताकि सभी कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।

TOP

You cannot copy content of this page