प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों की तारीफ, कुलपति प्रो. त्यागी ने जताया आभार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 72वीं नेशनल सीनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बनारस के खिलाड़ियों के योगदान को याद किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित अन्य बनारस के शिक्षण संस्थाओं की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बी.एच.यू., यूपी कॉलेज जैसे शिक्षा संस्थानों के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छाए रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों का उल्लेख करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव का पल है, जिससे काशी विद्यापीठ परिवार में हर्ष का माहौल है। वहीं, काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के साथ ही खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। वहीं, खिलाड़ियों के सम्पूर्ण विकास पर भी जोर दिया जाता है। कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले काशी विद्यापीठ का नाम प्रधानमंत्री द्वारा लेना गौरव की बात है। साथ ही यह विश्वविद्यालय द्वारा खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों पर भी मुहर लगाने जैसा है। प्रो. त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सराहना से विश्वविद्यालय के साथ खिलाड़ियों को और बेहतर करने का बल मिलेगा। साथ ही आने वाले समय में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में अपना नाम स्वर्णांकित करेगा।

TOP

You cannot copy content of this page