प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला विश्व कप विजेता टीम से की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियन टीम की मेज़बानी की। प्रधानमंत्री ने टीम को शानदार जीत के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने खिलाड़ियों के संघर्ष, अनुशासन और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलने के बाद जिस तरह टीम ने वापसी की, वह युवाओं के लिए प्रेरणा का उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान उनके अनुभव और टूर्नामेंट के निर्णायक पलों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हार कभी अंत नहीं होती, बल्कि सफलता की नई शुरुआत का मौका देती है। प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे आगे भी देश का नाम रोशन करती रहेंगी।

टीम के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा कि देशवासियों के समर्थन ने उन्हें नई ऊर्जा दी। इस मौके पर खेल मंत्री और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page