वाराणसी से तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ने दर्ज की जीत, सियासी पिच पर अजय राय का कद बढ़ा

वाराणसी, (काशीवार्ता)। लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम आ गया है। बता दें कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत गए हैं। हालांकि पीएम मोदी के जीत का मार्जिन इस बार, 2014 और 2019 से कम रहा। जबकि कांग्रेस से अजय राय चुनाव हार गए हैं। कुल 30 राउंड की काउंटिंग में प्रधानमंत्री मोदी को 5 लाख से अधिक वोट मिले हैं।

बता दें कि आज सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के अजय राय प्रधानमंत्री मोदी से आगे चल रहे थे। इसके बाद जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी मोदी बढ़त बनाते चले गए। हालांकि यही बढ़त बाद में जीत में तब्दील हुई। मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद बने हैं। वहीं अजय राय ने पीएम मोदी को कड़ी टक्कर दी । अजय राय को भी 4 लाख से ज्यादा वोट मिले।

वाराणसी में पीएम मोदी की जीत के मार्जिन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा । बीजेपी के लोगों ने दावा किया था कि इस बार मोदी वाराणसी में इतिहास बनाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी डेढ़ लाख वोट से ही जीत सके।

TOP

You cannot copy content of this page