प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रगति की 48वीं बैठक की समीक्षा: रेलवे, स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र पर विशेष जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में प्रगति (PRAGATI) की 48वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिनमें खनन (माइंस), रेलवे, जल संसाधन, स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र से संबंधित योजनाएं प्रमुख रहीं।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं की प्रगति, समयसीमा, कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों और समाधान की दिशा में उठाए गए कदमों पर गहन विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से उन्होंने खनन और रेलवे से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए इन क्षेत्रों में व्यावहारिक सुधार लाने के निर्देश दिए।

जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री ने राज्यों और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जल संचयन, सिंचाई परियोजनाओं और बाढ़ प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए ताकि देश के कृषि और पेयजल जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।

बैठक में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर अब तक हुए कार्यों की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

प्रगति मंच के माध्यम से पीएम मोदी प्रत्यक्ष निगरानी करते हैं और परियोजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन को सुनिश्चित करते हैं, जिससे देश के विकास को गति मिल सके।

TOP

You cannot copy content of this page