वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 24 नवम्बर 2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगामी 25 नवम्बर 2024 को होने वाले आगमन और भ्रमण कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए। इसके पश्चात, पुलिस आयुक्त ने कैम्प कार्यालय में आयोजित ब्रीफिंग में राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, और अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाएँ
पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थलों की चेकिंग और फ्रिक्सिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाए। प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था पर कोई प्रभाव न पड़े, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किया जाए। इसके अतिरिक्त, वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों और कटों में भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का उपयोग किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्थाएँ और अन्य दिशा-निर्देश
- पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर अधिकारियों से चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
- वीआईपी मूवमेंट के दौरान जनता को कोई समस्या न हो, इसके लिए यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किया गया।
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से मोबाइल का प्रयोग केवल आवश्यक होने पर करने को कहा गया।
- संवेदनशील क्षेत्रों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने के अलावा, सभी पुलिसकर्मियों को अच्छे टर्नआउट में सतर्कता से ड्यूटी करने और आमजन से सहयोगात्मक व्यवहार रखने के लिए निर्देशित किया गया।
- ब्रीफिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कहा गया कि वे ड्यूटी पर निर्धारित समय से पहुंचें और अपने पास ड्यूटी कार्ड एवं आई कार्ड रखें।
सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सतर्कता, तैनाती की उपस्थिति और अच्छे व्यवहार से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जाएगी।