वाराणसी-(काशीवार्ता)- रामेश्वर तीर्थ धाम में 21 नवंबर को वार्षिक लोटा-भंटा मेला आयोजित होगा। इस परंपरागत मेले में श्रद्धालु वरुणा नदी में स्नान कर अहरे पर बाटी-चोखा और दाल तैयार कर रामेश्वर महादेव को भोग अर्पित करेंगे। भोग अर्पण के बाद वही प्रसाद रूप में ग्रहण करेंगे।मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एडीसीपी आकाश पटेल ने रामेश्वर पुलिस चौकी में बैठक कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बताया गया कि मेले में सादे वेशभूषा में पुलिस बल मौजूद रहेगा, जबकि मंदिर के गर्भगृह में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।बैठक में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम और मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। बैरिकेडिंग इस बार छावनी रामेश्वर के समीप लगाई जाएगी।