राधा रानी जन्मोत्सव: भव्य आयोजन की तैयारी

मथुरा/आगरा, 09 सितंबर – ब्रज की महारानी राधा रानी का जन्मोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। 11 सितंबर को राधा अष्टमी के अवसर पर भव्य महाभिषेक किया जाएगा और राधा रानी को सोने की पालकी में विराजमान कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लाया जाएगा। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

बरसाना, रावल और वृंदावन में राधा रानी के जन्मोत्सव की विशेष तैयारियां हो रही हैं। राधा रानी का महाभिषेक 27 कुओं के जल, 27 स्थानों की रज और 108 जड़ी बूटियों के जल से किया जाएगा। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जिसमें 51 द्वारों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप-वे की व्यवस्था की गई है, जिससे एक दिन में 4,000 श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकेंगे। पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 48 पार्किंग स्थल, 86 बैरियर, 52 सीसीटीवी कैमरे और स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की है। अनुमान है कि 20 लाख से अधिक श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे।

TOP

You cannot copy content of this page