गर्भवती महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण से मिलेगी अस्थायी राहत, डिलीवरी के बाद दोबारा मौका

सिपाही नागरिक पुलिस के पद पर चयनित महिलाओं के लिए प्रशिक्षण को लेकर अहम निर्देश जारी किए गए हैं। यदि प्रशिक्षण के दौरान कोई महिला सिपाही गर्भवती पाई जाती है, तो उसे प्रशिक्षण से हटा दिया जाएगा। ऐसी महिला प्रशिक्षुओं को डिलीवरी के एक साल बाद पुनः आगामी प्रशिक्षण सत्र में शामिल किया जाएगा। बताया गया है कि चयनित कुल 60244 अभ्यर्थियों में 12048 महिलाएं शामिल हैं। यदि किसी महिला प्रशिक्षु की प्रशिक्षण अवधि डिलीवरी के कारण साढ़े चार माह से कम रह जाती है, तो उसे पूरा प्रशिक्षण दोबारा करना होगा। वहीं अगर यह अवधि साढ़े चार माह से अधिक होती है, तो वह प्रशिक्षण वहीं से दोबारा शुरू कर सकती है, जहां से छोड़ा था।प्रशिक्षण में दोबारा शामिल होने से पहले संबंधित जिला सीएमओ से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। राज्य के बाहर की महिला सिपाहियों को यह प्रमाण पत्र प्रशिक्षण संस्थान वाले जिले के सीएमओ से लेना होगा। गर्भपात की स्थिति में भी प्रशिक्षण में वापसी से पहले मेडिकल फिटनेस अनिवार्य कर दी गई है।

TOP

You cannot copy content of this page