प्रयागराजः महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा – सीएम योगी

महाकुंभ की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने की विस्तृत चर्चा
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता की। उन्होंने प्रयागराज वासियों से स्वच्छता और आतिथ्य सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज को 2019 के कुम्भ से भी बड़ा और भव्य आयोजन करने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है।

प्रयागराज सिटी का कायाकल्प पूरा, 200 से अधिक सड़कें विकसित
सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज सिटी का कायाकल्प लगभग पूरा हो चुका है। शहर में 200 से अधिक सड़कों का निर्माण और विस्तार किया गया है, जिनमें सिंगल लेन को डबल, डबल को फोर लेन और फोर को सिक्स लेन में बदला गया है। 14 फ्लाईओवर में से 13 पूरे हो चुके हैं, और अंतिम कार्य प्रगति पर है। शहर में सौंदर्यीकरण और रेलवे स्टेशनों के बाहर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है।

पार्किंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
संगम से 2-5 किलोमीटर की दूरी पर 5000 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग स्थल चिन्हित कर सक्रिय किए गए हैं। हर पार्किंग स्थल पर चौकी, सुरक्षा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था होगी।

पांटून ब्रिज और अस्थाई घाटों का निर्माण
2019 में 22 पांटून ब्रिज बनाए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 30 कर दिया गया है। इनमें से 28 ब्रिज तैयार हैं और बाकी अगले कुछ दिनों में पूरे होंगे। 12 किलोमीटर का अस्थाई घाट तैयार किया जा रहा है। साथ ही, अरैल की ओर एक पक्का घाट भी लगभग पूरा हो चुका है।

मेला आकार ले चुका है: डेढ़ लाख से अधिक टेंट की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ नगर का मेला लगभग आकार ले चुका है। 7000 से अधिक संस्थाएं पहुंच चुकी हैं, और डेढ़ लाख से अधिक टेंट लगाए गए हैं। देश और दुनिया के लोग इस सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम को देखने के लिए उत्सुक हैं।

मुख्य स्नान पर प्रोटोकॉल नहीं, पुष्प वर्षा की जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के मुख्य स्नान के दिनों में कोई प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को कुल छह स्नान होंगे। मौनी अमावस्या के स्नान पर 6-8 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इन दिनों संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जाएगा।

144 वर्षों बाद हो रहा दुर्लभ मुहूर्त
सीएम योगी ने कहा कि 144 वर्षों बाद महाकुंभ का यह दुर्लभ मुहूर्त आया है। इसे सफल बनाने के लिए डबल इंजन सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रयागराज वासियों से महाकुंभ को स्वच्छता और आतिथ्य का उत्कृष्ट उदाहरण बनाने की अपील की।

TOP

You cannot copy content of this page