प्रयागराज ADG को हटाया,लखनऊ के जॉइंट सीपी का भी कद घटा; संतोष कुमार को पीटीएस भेजा

लखनऊ के जॉइंट सीपी का भी कद घटा; संतोष कुमार को पीटीएस भेजा

योगी सरकार ने 20 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। प्रयागराज जोन के एडीजी संजीव गुप्ता को हटा दिया गया है। उन्हें लखनऊ अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह पीटीएस जालौन में तैनात ज्योति नारायण को कमान दी गई है।
वहीं, लखनऊ के जॉइंट सीपी अमित वर्मा को हटाकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भेज दिया गया है। उनकी जगह अपर्णा कुमार को लखनऊ का जॉइंट सीपी नियुक्त किया गया है। वेटिंग में चल रहीं 2008 बैच की IPS किरण एस को लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
ऐसे ही मानवाधिकार के अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टिक्स बनाया गया है। वहीं, राम कुमार की जगह पर राजकुमार को मानवाधिकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तकनीकी सेवाओं के पुलिस महानिरीक्षक आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
2000 बैच के अफसर प्रशांत कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी वापस ले गई है। अब उनके पास सिर्फ अपर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार रहेगा। इसी तरह तरूण गाबा से भी पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उनके पास अब अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा का ही कार्यभार रहेगा।

TOP

You cannot copy content of this page