वाराणसी(काशीवार्ता)। कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले छतरीपुर, शिवपुर निवासी प्रवीण माधव सिंह का शव वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह तड़के इंडिगो एयरलाइंस के विमान से पहुंचा।
एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शव लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय, एडीएम एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार पिंडरा विकाश पांडेय और सीआईएसएफ के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बाबतपुर एयरपोर्ट से एंबुलेंस से मृतक के शव को छतरीपुर लाया गया। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार के लिए शव को मणिकर्णिका घाट के लिए ले जाया जा रहा था।