
वाराणसी.(काशीवार्ता)उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने अधिवक्ता पंजीकरण प्रक्रिया के तहत 70 अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस प्रमाणपत्र प्रदान किए। वाराणसी से बार काउंसिल के सदस्य और बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अपनी चौकी से ये प्रमाणपत्र वितरित किए।
इस अवसर पर अधिवक्ता संतोष कुमार, प्रदीप यादव, श्रेयांश कुमार, आकाश प्रजापति, रंजीत कुमार वर्मा, होरी, एवं अन्य चयनित अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, जिससे उन्हें वकालत करने का अधिकार प्राप्त हुआ।
प्रमाण पत्र वितरण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण मोहन पांडे, संतोष तिवारी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
नव प्रमाणित अधिवक्ताओं ने उज्ज्वल भविष्य और न्याय प्रणाली की सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान, यूपी बार काउंसिल के सदस्य विनोद कुमार पांडे ने कहा कि अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी केवल उनके मुवक्किलों तक ही सीमित नहीं है; उन्हें समाज और न्यायपालिका के बीच एक सेतु के रूप में भी काम करना होगा। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में उत्साह और सम्मान का अद्भुत माहौल बना।