चार उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति बाधित

वाराणसी(काशीवार्ता)।सोमवार को रोप-वे से संबंधित कार्य के कारण शहर के चार उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संबंधित विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि लक्सा और श्रीनगर फीडर (शंकुलधारा उपकेंद्र) से बिजली आपूर्ति दोपहर 12 से 2 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, मंडुवाडीह उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले वाराणसी-1 फीडर की आपूर्ति भी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ठप रहेगी। इसके अलावा, भेलूपुर उपकेंद्र का गोदौलिया फीडर भी सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।

बिजली आपूर्ति बंद होने का कारण रोप-वे परियोजना का निर्माण कार्य बताया गया है, जिसके तहत तारों और खंभों से संबंधित कार्य किया जाना है। संबंधित विभाग ने निवासियों से इस दौरान बिजली आपूर्ति ठप रहने की असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आवश्यकतानुसार बिजली का उपयोग करने की सलाह दी है।

TOP

You cannot copy content of this page