वाराणसी: मंडुवाडीह क्षेत्र में एफसीआई के समीप पावर इंजन हुआ डिरेल

वाराणसी(काशीवार्ता)मंडुवाडीह क्षेत्र में एफसीआई के पास स्थित बरेका कारखाने से निकलते समय एक पावर इंजन WAP 7 डिरेल हो गया। सुबह लगभग 9 बजे दुर्घटना राहत ट्रेन की मदद से इंजन को पुनः पटरियों पर चढ़ाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पॉइंट के पैड का लॉक न होने के कारण पावर इंजन टू रूट हो गया और इसके पहिये पटरी से उतर गए।लगभग 1 घण्टे बाद पुनः इंजन के पहियों को ट्रैक पर लाया गया। मौके पर सीडीओ एनईआर विनीत रंजन, डिप्टी सीईईई एम के सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर पी लाकड़ा मौजूद थे।

TOP

You cannot copy content of this page