वाराणसी(काशीवार्ता)।मंडुवाडीह क्षेत्र में एफसीआई के पास स्थित बरेका कारखाने से निकलते समय एक पावर इंजन WAP 7 डिरेल हो गया। सुबह लगभग 9 बजे दुर्घटना राहत ट्रेन की मदद से इंजन को पुनः पटरियों पर चढ़ाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पॉइंट के पैड का लॉक न होने के कारण पावर इंजन टू रूट हो गया और इसके पहिये पटरी से उतर गए।लगभग 1 घण्टे बाद पुनः इंजन के पहियों को ट्रैक पर लाया गया। मौके पर सीडीओ एनईआर विनीत रंजन, डिप्टी सीईईई एम के सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर पी लाकड़ा मौजूद थे।