
वाराणसी। डाक सेवाओं और योजनाओं की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को “वेलेंट वाराणसी इन डाक बाइकर्स अभियान” का शुभारंभ हुआ। इस महाअभियान की शुरुआत वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद ने कैंट हेड पोस्ट ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर की। अभियान के तहत बीस डाक योद्धा बाइक पर सवार होकर भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया और वाराणसी में दो-दो दिन तक विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेंगे। इस दौरान डाक सेवाओं, स्पीड पोस्ट, पार्सल सेवा, डाक बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, और अन्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।
डाक सेवाओं के प्रति जागरूकता
दस दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों, व्यवसायियों और युवाओं के बीच डाक सेवाओं का प्रचार-प्रसार करना है। इस दौरान भदोही में स्कूली बच्चों के लिए पोस्ट कार्ड लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई।डाक कर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित किया गया।

अभियान की उपलब्धियां
डाक सेविंग्स बैंक खाते 10,456
सुकन्या समृद्धि योजना खाते 749
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट 357
सीनियर सिटीजन खाते 156
डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा का 20 लाख 58 हजार 509 रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ।
डाक विभाग की सेवाएं
डाक विभाग न केवल पत्र और पार्सल सेवा प्रदान, बचत बैंक, आधार नामांकन, पासपोर्ट सेवा, और अन्य जनोन्मुखी सुविधाओं के माध्यम से भी जनता की सेवा में संलग्न है। 5 साल तक के बच्चों के लिए डोरस्टेप आधार सेवा और 10 हजार तक की निःशुल्क निकासी शामिल है। डाक विभाग का यह अभियान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान रूप से लाभकारी साबित हो रहा है।