
सुबह 10 :55 ,36 डिग्री सेल्सियस पर आया अधिकतम तापमान
वाराणसी-(काशीवार्ता)-मौसम में राहत की बयार बहने से भीषण गर्मी के दौर में लोगों को राहत मिली है। आज तेज हवा चलने से धूप की तेजी में कमी में महसूस की गयी। मौसम में अभी भी बदलाव होने की संभावना है। आईएमडी की माने तो 30 अप्रैल को भी आंधी आने के साथ में बूंदाबादी होने की संभावना बनी हुई है। इसे पश्चिमी विक्षोभ का असर माना जा रहा हैकि चढ़ते हुए पारे पर फौरी तौर पर ब्रेक लगा हुआ है। मौसम विज्ञानियों की माने तो चार मई तक बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वांचल के अन्य जिलो में भी तेज हवा चल रही है। आने वाले दिनों की बात की जाये तो गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी आदि जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। अप्रैल में पहली बार सामान्य से नीचे आया तापमानः अप्रैल में पहली बार सामान्य से नीचे तापमान आया है। अधिकतम आंधी आने एवं बूंदाबादी होने की बनी है संभावना तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पाण्डेय ने बताया की अभी इसी तरह का मौसम बने रहने की सम्भावना है। इस बीच पूवीचल में धूल भरी आंधी के साथ कही कहीं बूंदाबादी भी हो सकती है।
पिछले साल नहीं आयी थी आंधी, पड़ी थी भीषण गर्मी अप्रैल तक की बात की जाये तो पिछले साल की तुलना में इस बार मौसम का मिजाज कुछ नरम दिख रहा है। पिछले साल पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल पर नहीं पड़ा था और आंधी भी नहीं आने से लगातार पारा चढ़ता गया था और भीषण गर्मी ने लोगों का जीवन मुहाल कर दिया था इस बार अभी तक की मौसम की स्थित अलग दिख रही है। मई में प्रचंड गर्मी का असर दिखने की पूरी संभावना है, जो आईएमडी के अनुसार प्री मानसून सीजन का अंतिम माह होता है।