पीओपी मिस्त्री ने ठेकेदार पर किया जानलेवा हमला, ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

वाराणसी। निर्माणाधीन साइट पर ठेकेदार और मिस्त्री के बीच विवाद इतना बढ़ा कि खून-खराबे तक जा पहुँचा। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा निवासी ठेकेदार नितिन शुक्ला पर पीओपी मिस्त्री और उसके साथियों ने पटरे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। ठेकेदार नितिन शुक्ला का आरोप है कि लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर निवासी विनोद राजभर शराब के नशे में काम कर रही महिलाओं से बत्तमीजी कर रहा था। महिलाओं की शिकायत पर जब ठेकेदार ने विरोध कर विनोद को साइट से बाहर भेज दिया तो वह आग बबूला हो उठा।और वहां से चला गया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद लगभग शाम 4:30 बजे मिस्त्री विनोद राजभर अपने 6–7 साथियों के साथ दोबारा पहुँचा और ठेकेदार पर हमला बोल दिया। लकड़ी के पटरे से किए गए हमले में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गर्दन,जांघ गले मे काफी चोटे आई । हालांकि मौके पर ग्रामीणों के जुट जाने से हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों के आ जाने से ठेकेदार का जान बच गया। घायल ठेकेदार किसी तरह थाना लालपुर पांडेयपुर पहुँचकर लिखित तहरीर देते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गाँव में हुए इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है।

TOP

You cannot copy content of this page