वाराणसी(काशीवार्ता)।धनतेरस से लेकर दीपावली तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर आएंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार को कमिश्नरेट के सभी अफसरों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे त्योहार के इस विशेष अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें।
पुलिस आयुक्त ने ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी, डीसीपी और एडीसीपी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को शाम के समय फोर्स के साथ गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त करेंगे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की जांच करेंगे। उनके निर्देश के अनुसार सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर, जनता में सुरक्षा की भावना का संचार करेंगे।
त्योहार के समय शहर की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर देते हुए पुलिस आयुक्त ने आभूषण की दुकानों और बैंकों के आसपास फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली तक सभी एसीपी अपने सर्किल में थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के साथ मिलकर गश्त करेंगे और पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाएंगे। फैंटम दस्तों और पीआरवी के पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ऐसे इंतजाम करें, जिससे त्योहार के समय बाजारों में लगने वाले भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने।
सुरक्षा की दृष्टि से हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा किए गए आरोपियों की गतिविधियों का सत्यापन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने थाना स्तर पर इन लोगों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा, सतर्कता और निगरानी में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान पुलिस आयुक्त ने यह सुनिश्चित किया कि धनतेरस से दीपावली तक सभी क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति का प्रभाव साफ दिखे।