कैंसर पीड़ित होमगार्ड के उपचार के लिए लंका थाने के पुलिसकर्मियों ने जुटाए 1 लाख रुपये

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी के थाना लंका पर तैनात एक होमगार्ड, राजा तारण, जो कैंसर से पीड़ित हैं, के इलाज के लिए थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर 1 लाख रुपये की सहायता राशि जुटाई। यह मानवीय पहल पुलिसकर्मियों के आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण है।

आज, थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा ने होमगार्ड राजा तारण को यह धनराशि सौंपी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड राजा तारण के उपचार के लिए यह छोटी सी मदद उनके संघर्ष के दौरान सहारा बनेगी।

इस अवसर पर थाना लंका के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने भी इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह पहल की ताकि उनके साथी को इलाज के लिए आर्थिक मदद मिल सके और वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।

इस सहयोगात्मक प्रयास ने पुलिस विभाग में आपसी भाईचारे और संवेदनशीलता को दर्शाया है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सहयोगियों का साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं।

TOP

You cannot copy content of this page