वाराणसी(काशीवार्ता)।शनिवार को वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी और इंस्पेक्टर कोतवाली के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मैदागिन, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी, और हरतीर्थ इलाके में सड़क पर अवैध ठेले, खुमचे और वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस दौरान कई ठेला और खुमचे वालों पर जुर्माना लगाया गया और अवैध रूप से खड़े वाहनों का भी चालान किया गया। पुलिस ने सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए सामान्य यातायात बहाल किया। अभियान के दौरान भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया, क्योंकि कई दुकानदार और वाहन मालिक अपने सामान को जल्दी-जल्दी हटाने लगे।
सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खुमचों ने यातायात को बाधित कर दिया था, जिससे आम जनता और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने अस्थायी तौर पर अपने ठेले और खुमचे हटा लिए, जबकि कुछ ने पुलिस की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण जारी रखा था, जिन पर सख्त कार्रवाई की गई।
इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखना और सार्वजनिक जगहों पर अवैध कब्जे को रोकना था। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की सख्ती से क्षेत्र में अतिक्रमण कम होगा।