युवक की सिर कूंचकर हत्या, मैदान में मिला शव

दोस्तों के बुलाने पर गया था घर से

वाराणसी -(काशीवार्ता)- गुरुवार सुबह एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा चुंगी के पीछे मैदान में पड़ा मिला। मृतक की पहचान मुस्लिमपुरा निवासी नौशाद (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नौशाद को बुधवार रात उसके दोस्तों ने बुलाया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। सुबह जब कुछ बच्चे खेलने के लिए मैदान पहुंचे, तो उन्होंने वहां शव देखा और तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी। इसके बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर डायल-112 और जैतपुरा थाना पुलिस पहुंची। कुछ ही देर में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी चेतगंज ईशान सोनी और एसओ बृजेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि वारदात से जुड़े सुराग मिल सकें। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर नौशाद के शव से लिपटकर रोना शुरू कर दिया। बताया गया कि नौशाद पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था, और उसके पिता शमीम अहमद का पहले ही निधन हो चुका है।

TOP

You cannot copy content of this page