नो पार्किंग जोन से पुलिस ने आटो चालकों को हटाया, चालकों में असंतोष

सैयदराजा(चंदौली) काशीवार्ता = गुरुवार को नगर पंचायत त्रिमुहानी पर सवारी की ताक में खङे वाहनों को पुलिस ने नो पार्किंग जोन से खदेड़ दिया । बतातें चले कि पुलिस ने त्रिमुहानी से 100 मी0 सङक के दोनों
तरफ रोड पर सवारी वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं उ0प्र0राज्य सङक परिवहन निगम की बसें अपने निर्धारित स्थान त्रिमुहानी पर खड़ी कर सवारियों को बैठाकर वाराणसी की तरफ रवाना होतीं हैं। जिससे आटो चालकों में असंतोष है। जिससे चालक अपने वाहनों को खड़ी कर चले गए। पुलिस का कहना है कि रोड पर सवारी वाहनों के खड़े रहने से आने जाने वाले राहगीरों तथा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे यह निर्णय लेना पङा।
त्रिमुहानी पर दिन भर सवारी वाहन के साथ साथ सरकारी बसें लगी रहतीं है। जिससे नगर पंचायत का मुख्य बाजार हमेशा जाम के चपेट में रहता है। लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं वेतरतीब पटरियों पर आटो चालकों के खड़े वाहनों के चलते राहगीरों को सड़क पर चलना जानलेवा बना रहता हैं। जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने त्रिमुहानी से सौ मीटर दोनों तरफ के दायरे में सवारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। जब कि सरकारी बसें त्रिमुहानी पर ही सवारियों को सङक के किनारे खङी कर सवारियों को बैठाकर ले जातें हैं। जिससे आटो चालकों में असंतोष है। आटो चालक मुन्ना का कहना है कि वर्षों से त्रिमुहानी पर वाहन खड़ी करके सवारी ले रहे हैं यात्रियों वाहन पकड़ने के लिए आगे जाने में दिक्कत होगी। असलम ने कहा कि रोडवेज बस वहीं लग रही है। केवल आटो रिक्शा को ही हटाया जाना गलत है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि आटो चालकों को स्थान दिया गया है। जहाँ वे सवारी ले सकते हैं। जिससे दुर्घटना और जाम की समस्या उत्पन्न न हो सके ।

TOP

You cannot copy content of this page