
घंटों तलाशी में कई दस्तावेज भी लगे हाथ, ले गई साथ
वाराणसी (काशीवार्ता)। कोडीन कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी व राधिका इंटरप्राइजेज तथा राजेंद्र ड्रैग एजेंसी के मालिक प्रशांत उपाध्याय उर्फ लड्डू के घर कल आख़िरकार एसआईटी पहुंच ही गई। वाराणसी पुलिस के साथ उसने लड्डू के मढ़ौली स्थित आवास पर जबरदस्त छापेमारी की। बताया जाता है कि देर रात मंडुआडीह थाना स्थित प्रशांत के घर पर एसीपी क्राइम के नेतृत्व में रामनगर, आदमपुर व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान उसके हाथ कई अहम दस्तावेज लगे
जिसे वह अपने साथ ले गई। कोतवाली थाने में प्रशांत के ऊपर 235/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज है। वह सिरप कांड में मुख्य आरोपी है। लेकिन तलाशी के दौरान वह घर पर नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज, कोडीन कफ सिरप के रैपर, शीशियां के अलावा पेन ड्राइव और लैपटॉप जब्त किया। एसीपी ने बताया, प्रशांत की फर्मो के
लेनदेन की जाँच की जा रही है। प्रशांत सिरप का बड़ा कारोबारी है उसे सप्तसागर दवा मंडी में बड़े कफ सिरप व्यापारी के रूप में जाना जाता है। पुलिस को अनुमान है कि उसकी फर्म द्वारा करोड़ों के कोडीन कफ सिरप का लेनदेन किया गया है।
