वाराणसी(काशीवार्ता)।12 नवम्बर 2024 को डा. एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी ने देव दीपावली पर्व और वीवीआईपी आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नमो घाट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त की। इस गश्त में अपर पुलिस उपायुक्त, काशी, नीतू कादयान, सहायक पुलिस आयुक्त, ईशान सोनी, प्रभारी जल पुलिस और अन्य पुलिस बल भी उनके साथ थे।
निरीक्षण के दौरान डा. चन्नप्पा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया, ताकि देव दीपावली के दौरान हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
साथ ही, वीवीआईपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतने की बात कही गई। घाटों पर स्थित पुलिस बलों को अतिरिक्त चौकसी बरतने और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया गया।
इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।