पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चेन स्नेचर को लगी गोली

लूट की घटनाओं में रहा शामिल

वाराणसी-(काशीवार्ता)-आदमपुरबंसता कालेज के पास देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें शातिर चेन स्नेचर पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से तमंचा और लूट का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली शातिर स्नेचर गोली पड़ाव निवासी अलगू चौहान बसंता कालेज के पास मौजूद है। इस पर थाना कोतवाली और आदमपुर की पुलिस एक्टिव हो गई। इस पर पुलिस ने बसंता कालेज के पास घेरेबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इससे वह गिर पड़ा।
पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से तमंचा और लूट का माल बरामद किया गया। सूचना के बाद मौके पर एडीसीपी सरवणन टी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई। आरोपी ने आदमपुर और कोतवाली क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। ऐसे में दोनों थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस बदमाश से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

TOP

You cannot copy content of this page